Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सिविल लाइन में पुलिस स्टीकर लगाकर दौड़ रहा ई-रिक्शा

 सिविल लाइन में पुलिस स्टीकर लगाकर दौड़ रहा ई-रिक्शा



सुल्तानपुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। सिविल लाइन इलाके में पुलिस का स्टीकर लगाकर एक ई-रिक्शा धड़ल्ले से सवारियां ढोता नजर आया। जब पूरा शहर जाम की समस्या से कराह रहा है,तब इस तरह का मामला लोगों में नाराजगी पैदा कर रहा है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि स्कूलों की छुट्टी के समय स्कूल क्षेत्र में भी जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन वहां ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नजर नहीं आती। ट्रैफिक पुलिस का अमला मैदान से नदारद है और लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं।लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर राम निरंजन केवल चार पहिया वाहन से औपचारिक गश्त करते दिखाई देते हैं,जबकि सड़क पर केवल मातहत एसआई और गार्ड ही नजर आते हैं।शहर वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि फर्जी तरीके से पुलिस स्टीकर लगाकर चल रहे वाहनों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंश्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं