गोसाईगंज में पिता ने पार की हैवानियत की सारी हदे
गोसाईगंज में पिता ने पार की हैवानियत की सारी हदे
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
लखनऊ के गोसाईगंज से बड़ी खबर मां का आरोप किशोर बेटियो को पोर्न दिखाकर पिता करता था उनसे अश्लीलता व छेड़छाड़ विरोध पर करता था पिटाई,बेटियो पर बनाता था गलत कार्य करने का दबाव बेटियो के सामने पिटाई कर पति बनाता था उससे शारीरिक सम्बंध पति ने पार की रिश्तो की हदे तो पत्नी ने बेटियो की अस्मत बचाने को दर्ज कराया गोसाईगंज थाने में गम्भीर धाराओ में मुकदमा मुकदमा दर्ज होने की भनक लगी तो पति ने पत्नी व बेटियो की हत्या करने की धमकी गोसाईगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर

Post a Comment