दिन-रात गौ सेवा और पक्षियों की सेवा में रहते हैं चिंटू पूरी
दिन-रात गौ सेवा और पक्षियों की सेवा में रहते हैं चिंटू पूरी
बेजुबानो के मसीहा बनें
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
राजू सिंह
पलिया कलां खीरी
निस्वार्थ सेवा का जज्बा अगर देखना हो तो जनपद खीरी के चिंटू पुरी से बेहतर उदाहरण शायद ही कोई हो। दिन हो या रात, धूप हो या बारिश—चिंटू पुरी हर समय बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा में तत्पर रहते हैं। गौ सेवा के साथ-साथ वे घायल, भूखे और प्यासे पक्षियों को भी अपना सहारा देते हैं।
स्थानीय लोग बताते हैं कि चिंटू पुरी कई बार सड़क हादसों में घायल गायों और आवारा पशुओं को अपनी देखरेख में लेकर उनका इलाज कराते हैं। यही नहीं गर्मी में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था से लेकर ठंड में उनके लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने तक चिंटू पुरी लगातार जुटे रहते हैं। चिंटू पुरी का कहना है कि “बेजुबान अपनी पीड़ा कह नहीं सकते, इसलिए उनका दर्द समझना और मदद करना इंसान का फर्ज है।”
लगातार निस्वार्थ सेवा कार्यों के चलते चिंटू पुरी ने न सिर्फ पूरे जनपद बल्कि पड़ोसी जिलों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी इस अनूठी पहल की चर्चा हर ओर है और लोग उन्हें बेजुबानों का सच्चा मसीहा मानते हैं।
Post a Comment