न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक फ़ैजाबाद कचहरी में पकड़ा गया अवैध असलहा
न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक फ़ैजाबाद कचहरी में पकड़ा गया अवैध असलहा
धनपतगंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू की होनी थी गवाही, इससे पहले 2014 में अयोध्या कचहरी में भी हो चुका है इन पर प्राण घातक हमला
श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट
अयोध्या कचहरी में शनिवार को रखा था लावारिस बैग, जांच में जो मिला देखकर उड़े पुलिस-प्रशासन के होश; खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज।यूपी के अयोध्या से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां कचहरी परिसर में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। कचहरी के शेड नंबर पांच में रूटीन चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैग मिला। बैग की तलाशी ली गई तो उसमें चार कारतूस और दो तमंचे बरामद हुए।इस बरामदगी के बाद कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कड़ी सुरक्षा और मेटल डिटेक्टर लगे होने के बावजूद कचहरी परिसर में तमंचे कैसे पहुंच गए। सूत्रों की मानें तो सुबह 8 से 8.45 बजे के बीच किसी अपराधी तत्व ने बैग लाकर शेड नंबर पांच में रखा और मौके से फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि, आरोपी तक पहुंचा जा सके।
डीएम और जिला जज से की जाएगी शिकायत
यहां बताते चलें कि 22 सितंबर 2007 को फैजाबाद कचहरी में सीरियल ब्लास्ट हुआ था। इसके बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई थी। लेकिन, अब मेटल डिटेक्टर मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं।
सुल्तानपुर के धनपतगंज ब्लॉक के पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू की होनी थी गवाही
आज ही कचहरी में एक मामले में भद्र बंधु धनपतगंज ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू की आज गवाही होनी थी लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में हुई भारी चूक और असलहे की बरामदगी के बाद वो नहीं आये। सुरक्षा को लेकर हुई इस चूक और इस तरह असलहे की भारी मौजूदगी के कई सियासी मायने निकाले जा रहें हैं जो कि सुरक्षा से जुड़े है। फिलहाल सुल्तानपुर में मूर्ति विवाद इस समय सियासी गर्मी को बरकरार रखा है।
Post a Comment