Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अज्ञात कारणों से जगदीशपुर कोतवाली के अंदर लगे जनरेटर में लगी आग

अज्ञात कारणों से जगदीशपुर कोतवाली के अंदर लगे  जनरेटर में लगी आग!

श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो   चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला    की    बड़ी खबर


 अमेठी     जिला   के    कोतवाली जगदीशपुर में अज्ञात     कारणो     से कोतवाली परिसर में रखे जनरेटर में आग लगने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के आने पर  आग पर काबू पाया गया। जगदीशपुर कोतवाली परिसर में रखे जनरेटर में अचानक आग लग जाने से धू धू कर जलने लगा इस  अग्निकांड से पुलिस विभाग में अफरा तफरी मच गई जिसकी सूचना मिलते मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्काल पानी के फुहारे से आग पर काबू पाया तब कहीं जाकर पुलिस विभाग को राहत मिली। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जनरेटर पूर्ण रूप से जल गया तत्काल फायर ब्रिगेड कर्मियों के आने से शेष अन्य सामान सुरक्षित है।




 न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं