पलिया के गुरुकुल एकेडमी में आयोजित सेमिनार में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का दिया परिचय
पलिया के गुरुकुल एकेडमी में आयोजित सेमिनार में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का दिया परिचय
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
राजू सिंह / अंकित गुप्ता
पलिया कलां
पलिया गुरुकुल ऐकेडमी में छात्र छात्राओं हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया | विद्यालय की शिक्षा पूरी करने के बाद बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार भविष्य चुनने के लिए विषयो के चुनाव में परेशानी न हो इसलिए प्रतिवर्ष विद्यालय इस प्रकार के आयोजन करता है केरियर काउंसलिंग प्रोग्राम में बच्चों को सही समय पर उचित जानकारी देने हेतु मिस निशि खोसला को आमंत्रित किया गया.मिस निशि खोसला ने प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों के बीस वर्ष के अनुभव द्वारा बच्चों को दिशा निर्देशन दिया | बच्चों ने भी सम्बंधित विषयों पर सवाल पूछें तथा संतुष्ट हुए | इस अवसर पर ओरिएंन्नट ब्लैक स्वान से आदित्य अरोरा भी उपस्थित रहें |
विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने
अतिथियों को धन्यवाद दिया व स्मृति चिन्ह भेट किए मुकेश अग्रवाल ने प्रोग्राम को बच्चों के लिए हितकर बताते हुए उनके भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन की बात कही |
गौरतलब है की तमिलनाडु के कोटागिरी में सी.आई.एस.सी.ई.
द्वारा आयोजित बॉलीबाल प्रतियोगिता में गुरुकुल टीम से गुरवीर सिंह,अनमोल प्रीत सिंह,व कुलजीत सिंह का चयन राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए किया गया था.उत्तरप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए तीनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया | विभिन्न राज्यों की टीमों व सैकड़ो
खिलाड़ियों के मध्य तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए मुकेश अग्रवाल ने बधाई दी तथा कहा की बच्चों ने विद्यालय, माता पिता, टीम कोच को गौरवान्वित किया है|

Post a Comment