Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मिशन शक्ति के अंतर्गत आर बी एस बी सिंह इंटर कॉलेज कमलापुर में महिला सशक्तिकरण का किया गया आयोजन!

मिशन शक्ति के अंतर्गत आर बी एस बी सिंह इंटर कॉलेज कमलापुर में महिला सशक्तिकरण का किया गया आयोजन!



श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज 

विनय शुक्ला 



कमलापुर-सीतापुर

29-09-2025

सरकार के महत्वपूर्ण अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत कमलापुर के विद्यालय आर बी एस बी सिंह इंटर कॉलेज कमलापुर सीतापुर में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस क्रम में  विद्यालय की कक्षा 7B की छात्रा “आयुषी” पुत्री प्रमोद कुमार को विद्यालय का एक दिन का “प्रधानाचार्य” नियुक्त किया गया और उनके सहयोग में कक्षा 11B की छात्रा “समरीन बानो” पुत्री मुहम्मद लतीफ़ तथा कक्षा 12B की छात्रा “माही जायसवाल” पुत्री लालता प्रसाद को विद्यालय के “उप–प्रधानाचार्य” के पद पर नियुक्त किया गया। नियुक्ति के पश्चात नव नियुक्त प्रधानाचार्या ने अनुशासन समिति, शक्ति मंच, इको क्लब, स्पोर्ट्स, विज्ञान–गणित क्लब के टीचर्स के साथ मीटिंग कर कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी प्राप्त किया और आदेश पुस्तिका पर अपने हस्ताक्षर से निर्देश जारी करने के पश्चात उन्होंने अपने सहयोगियों एवं अन्य टीचर्स व कर्मियों के साथ विद्यालय के लिपिक कार्यालय को और वहां पत्रावलियों के रख रखाव को चेक करने के बाद मध्यान्ह भोजन योजना के किचन का निरीक्षण किया और मेनू की जानकारी ली तथा खाने को स्वयं चख कर निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता व स्वच्छता से संतोष व्यक्त किया। तत्पश्चात एक दिवस के लिए नियुक्त आजकी बालिका प्रधानाचार्या जी ने बालक–प्रखंड व बालिका–प्रखंड की सभी कक्षाओं का भ्रमण एवं संघन निरीक्षण किया और सभी कक्षाओं में स्टूडेंट्स को स्वच्छता के महत्व को स्पष्ट किया एवं संचारी रोगों से बचने के उपायों पर जोर दिया। कमरों की स्वच्छता में स्टूडेंट्स के योगदान और उसकी भूमिका को बहुत अच्छी प्रकार से इन तीनों बालिकाओं ने स्पष्ट किया। इस भ्रमण में नव नियुक्त बालिका प्रधानाचार्या ने अपनी सहयोगियों के साथ परीक्षा विभाग का निरीक्षण किया एवं एक सप्ताह में शुरू होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया और परीक्षा प्रभारी  राजेश द्विवेदी एवं परीक्षा सहायक अनुराग से तैयारी की जानकारी प्राप्त किया। आज हमारी इन बच्चियों का आत्मविश्वास दर्शनीय था। ऐसा प्रतीत होता था कि मानो कि ये बालिकाएं अभी से सारी जिम्मेदारियों को उठाने के काबिल बन चुकी हैं। कमरों में दाखिल होने का अंदाज, स्टूडेंट्स से बात करने का अंदाज, उनको उनकी भूमिका और जिम्मेदारी समझाने का ढंग, आदि सब कुछ बस देखने योग्य था। नारी शक्ति साक्षात हमारे आंखों के सामने! प्रधानाचार्य साकिब जमाल अन्सारी, प्रवक्ता राजेश द्विवेदी, श्री अनुराग, डॉ आशुतोष मिश्र, श्री जितेंद्र सिंह, श्रीमती अपर्णा अवस्थी, श्रीमती ज्योति सिंह आदि समस्त विद्यालय परिवार ने इन बच्चियों का स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य साकिब जमाल अन्सारी ने कहा कि इन बच्चियों को काम करते देख कर ऐसा लगता है कि मानो आधी आबादी की प्रतिभाओं को “अबला” कह कर घरों की चारदीवारियों में कैद कर दिया गया था और अब हमारी सरकार के प्रयासों से इन प्रतिभाओं को बाहर निकाल कर उनको निखार कर हमारी महिला आबादी को भी सशक्त बनाया जा रहा है।

इसी अभियान के अंतर्गत दिनांक 29 सितंबर 2025 को विद्यालय की कक्षा 10A की छात्रा दिव्यांशी को कस्बे के थानाध्यक्ष  प्रदीप सिंह द्वारा “कमलापुर थाना” में कार्यभार ग्रहण करा कर एक दिन के “थानाध्यक्ष” के रूप में नियुक्त किया दिव्यांशी ने थाने के कार्यभार को बखूबी एवं आत्मविश्वास के साथ निभाया और पत्रावलियां, परिसर आदि चेक किया और जन साधारण की शिकायतें भी सुनीं मिशन शक्ति के इस 5वें फ़ेज़ में नारी शक्ति के वंदन एवं अभिनंदन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं