Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

प्रांतीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

 प्रांतीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित 

 


श्री न्यूज़, 24/अदिति न्यूज़

राजू सिंह/अंकित गुप्ता 

पलिया कलां 



सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कलां खीरी मे वंदना  के पश्चात अपने विद्यालय से प्रांतीय खेल कूद प्रतियोगित में  प्रतिभा करने वाले भैया/ बहनों को सम्मानित किया गया जिसमें भैया अलोक यादव 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, लंबी कूद में प्रथम स्थान, ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी तीनों प्रतिस्पर्धाओं प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी व्यक्ति गत चैंपियानशिप बनाई  ,बहन शिवानी राना (शिशु वर्ग) से 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, लंबी कूद में प्रथम स्थान, ऊँची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बहन ने अपनी तीनो प्रतिस्पर्धाओ में अपना अच्छा प्रदर्शन करके अपनी व्यक्तिगत चैंपियनशिप बनाई(शिशु वर्ग) से भैया कृष्णा राना ऊँची कूद में तृतीय स्थान, (बाल वर्ग) से बहन उन्नति बाधा दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं सम्बंधित आचार्य सत्यवीर  मनोज, प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह  एवं समस्त प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारीओ का नाम रोशन किया | इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने माता रानी  से इनके उज्जवल भविष्य की कामना की और इसी  प्रकार निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़ते रहे ऐसा अपना आशीर्वाद प्रदान किया और भैया आलोक यादव को उपहार स्वरुप स्पाइक के जूते एवं बहन शिवानी राना को  ट्रैकसूट देने को कहा l

 विद्यालय के अध्यक्ष  चाँद कुमार जैन ने भगवान महावीर स्वामी से प्रार्थना करते हुए कहा कि " हमारे भैया/ बहन इसी प्रकार अपने विद्यालय एवं माता-पिता व अचार्यो का नाम रोशन करते रहें यही हमारी मनोकामना है l

 विद्यालय के प्रबंधक  रामबचन तिवारी ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि"सफलता पाने का पहला मंत्र यह है कि आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए आप जिस भी लक्ष्य के लिए प्रयास कर रहे हैं, ये यकीन रखें कि आप उस काम में सफल जरूर होंगे आपको अपने ऊपर पर पूरा भरोसा होना चाहिए कि एक ना एक दिन सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी  इससे आपको अपना काम बेहतरीन तरीके से करने की प्रेरणा मिलेगी."

 अपने विद्यालय के सह प्रबंधक शिवपाल सिंह ने भैया/ बहनो को प्रोत्साहित  करते हुए कहा कि "आप सभी इसी प्रकार से निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहें यही हमारी शुभकामना है |

कोई टिप्पणी नहीं