Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

कृष्णा नगर कॉलोनी में सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

कृष्णा नगर कॉलोनी में सिलाई प्रशिक्षण  कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

जनपद लखीमपुर खीरी के कृष्ण नगर गांव में 49 वी बटालियन SSB पीलीभीत द्वारा कृष्णानगर कॉलोनी में सिलाई प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया  दिनांक 25/ 9/ 2025 को शुरुआत  किया गया जिसमें 40 विद्यार्थियों ने सिलाई सीखने के लिए अपना नाम दिया है यह कार्यक्रम 15 दिन के लिए है। 

यह कार्यक्रम हरि शंकर शिक्षक सेवा संस्थान  के सहयोग से संचालित है जिसकी प्रबंधक लक्ष्मी रत्नेश शर्मा है इस कार्यक्रम का समापन 9/ 10/ 2025 को होगा।

इस कार्यक्रम के दौरान 49 सी बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अमनदीप एवं असिस्टेंट कमांडेंट गगनप्रीत तथा कृष्णा नगर के प्रमोद कुमार राजकुमार एवं ग्रामीण लोग मौजूद रहे। 


अदिति न्यूज़/ श्री न्यूज़ 24

जिला  ब्यूरो गणेश सिंह

कोई टिप्पणी नहीं