Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विद्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

 विद्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस



महराजगंज जौनपुर 

राजा बाजार रोड स्थित चिल्ड्रेन स्कूल ऑफ़ आर्ट दुगौली महराजगंज में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रबंध समिति ने शिक्षकों को सम्मानित किया। शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए रोल प्ले कर उनसे आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उपहार दिए कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के  प्रबंधक प्रदीप के सिंह ने मां सरस्वती व सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर किया।

इस अवसर पर प्रबंधक ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक हमारे समाज के निर्माता मार्गदर्शक होते हैं। माता-पिता बच्चों को जन्म जरूर देते हैं तो शिक्षक उनके चरित्र को आकार देकर उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करते हैं। इसलिए हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं अवकाश प्राप्त अध्यापक अखिलेश सिंह ने किया वहीं अपने संबोधन में कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति होने के साथ- साथ एक महान शिक्षक भी थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। सभी शिक्षकों व स्कूली बच्चों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनन द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। अंत में बच्चों को मिठाई खिलाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं