अवंतिका गोलीकांड में माल मुकदमा न आने से रुकी मुख्य परीक्षा
अवंतिका गोलीकांड में माल मुकदमा न आने से रुकी मुख्य परीक्षा
गिरफ्तारी वारंट पर तलब इंस्पेक्टर नन्द कुमार तिवारी ने दी गवाही भाजपा नेता व अवंतिका फूड माल के मालिक आलोक आर्या पर हमले का मामला
श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट
सुलतानपुर । बहुचर्चित अवंतिका गोलीकांड में गिरफ्तारी वारंट पर चल रहे इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी बृहस्पतिवार को अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ निशा सिंह की अदालत में हाजिर हुए,जिनसे 17 पेज की मुख्य परीक्षा चली,फिलहाल माल मुकदमा न आने की वजह से मुख्य परीक्षा में बाधा पड़ गई। अदालत ने मामले में शेष मुख्य परीक्षा के लिए 24 सितम्बर की तारीख तय किया हैं कोतवाली नगर के अवंतिका फूड माल के मालिक व भाजपा नेता आलोक आर्या पर 29 जुलाई 2018 को असलहों से लैश बदमाशों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में आरोपी रमन सिंह,सत्य प्रकाश सिंह, सौरभ सिंह,राहुल धुरिया,अतुल सिंह,मनोज सिंह,सिराज अहमद समेत अन्य आरोपियों का नाम सामने आया,जिनके खिलाफ एडीजे चतुर्थ की अदालत में ट्रायल चल रहा है।
Post a Comment