Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जेल अधीक्षक व चिकित्सक को जिला जज कोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से किया तलब!

जेल अधीक्षक व चिकित्सक को जिला जज कोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से किया तलब



जिला कारागार में निरुद्ध बंदी के इलाज में लापरवाही से जुड़े मामले में प्रभारी जिला न्यायाधीश ने लिया संज्ञान


दहेज हत्या के केस में निरुद्ध बंदी दयाराम के उपचार से जुड़े समस्त प्रपत्रों के साथ जेल अधीक्षक व डॉक्टर को किया गया है तलब

---------------------------------------

सुल्तानपुर। विवाहिता की हत्या के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध बंदी दयाराम का सही ढंग से उपचार न होने संबंधी अर्जी देते हुए बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने मंगलवार को जिला जज की कोर्ट से उचित निर्देश दिए जाने की मांग किया। मामले में प्रभारी जिला न्यायाधीश संतोष कुमार ने  संज्ञान लेते हुए जेल अधीक्षक व संबंधित चिकित्सक को उपचार संबंधी समस्त प्रपत्रों के साथ व्यक्तिगत रूप से चार अक्टूबर को दिन में दो बजे के लिए तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है। 

चांदा थाना क्षेत्र के सुलतान शहीद- वैतीखुर्द के रहने वाले आरोपी दयाराम व उनके पुत्र राजेंद्र एवं अन्य के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर तीन सितम्बर 2024 को विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगा है। मामले में आरोपी ससुर दयाराम जिला कारागार में निरुद्ध है,जिनके अधिवक्ता ने जिला जज की अदालत में अर्जी देकर गंभीर बीमारी से परेशान होने का तर्क रखते हुए उचित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए जाने की मांग की। वहीं जेल से भेजी गई आख्या के मुताबिक आरोपी दयाराम को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामले में बंदी दयाराम के इलाज व उसके स्वास्थ्य के बारे में कोई स्थिति स्पष्ट न होने की बात पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने जेल अधीक्षक व संबंधित चिकित्सक को व्यक्तिगत रूप से तलब कर जवाब मांगा है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं