पलिया गुरुकुल ऐकेडमी में खो- खो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
पलिया गुरुकुल ऐकेडमी में खो- खो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
राजू सिंह
पलिया कलां
गुरुकुल ऐकेडमी पलिया कलां में खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
छात्राओं हेतु आयोजित सदनवाद प्रतियोगिता में पुल ए में टैगोर व सुभाष सदन के मध्य प्रतिस्पर्धा हुई | जिसमें टैगोर सदन 11/10 अंको से बढ़त हासिल की पूल बी में आजाद व भगत सदन के मध्य हुई प्रतियोगिता में 16/01 अकों से आजाद सदन विजयी रहा तीसरा मैच विनर और रनर अप के मध्य रहा जिसमें से विजयी टीम टैगोर व आजाद रही | फ़ाइनल मैच टैगोर व आजाद सदन के बीच खेला गया. जिसमें 10/08 अंको से टैगोर सदन विजयी रहा.अनुष्का, शिवानी,उदिता,अर्शदीप कौर रश्मि, एकमदीप कौर, सुखमन प्रीत,प्रियांशी, प्रतिभा, वर्षा, रागिनी, मेघना,ने टैगोर सदन का प्रतिनिधित्व किया,उसी जगह अमीषा, अदिति, अनामिका, श्रद्धा,सिमरनजीत,गरिमा, कोमलप्रीत,काब्या,माही,शुभांगी, सुखमन दीप, आरुषी, लिम्रा शमीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दी, दूसरे स्थान पर रहकर आजाद सदन को गौरवान्वित किया,सुभाष व भगत सदन के मध्य हुए मैच में 11/06 अंको सुभाष सदन विजयी व तीसरे स्थान पर रहा,सुभाष सदन कि और से अंशिका,जसमीन,ईशा, काजल, मंनमीत, इशिता,सहजिद,काव्या,इशिता,सुपर्णा, विनरप्रीत, इशिका व खुशदीप ने प्रतिभागीता की |
रैफरी की भूमिका बृजमोहन मिश्रा, राजेद्र प्रसाद दुबे व वंश भदौरिया ने निभाई|
विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी प्रतिभागी छात्राओं की सराहना की तथा विजयी छात्राओं को विशेष रूप से बधाई देते हुए उन्हें अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया |


Post a Comment