संपूर्ण नगर थाने में नवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक।
संपूर्ण नगर थाने में नवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक।
जनपद लखीमपुर खीरी के संपूर्ण नगर थाने में नवरात्रि को लेकर बैठक हुई। जिसमें CO यादवेंद्र यादव ने कहा जहाँ जहाँ मूर्ति रक्खी जाएगी सभी आयोजकों की जिम्मेदारी रहेगी कि नवरात्रि पूजा एवं कार्यक्रम, शांतिपूर्ण तरीके से कराए।
तो वहीं दूसरी तरफ एसडीएम अवनीश जी ने सभी आयोजकों बताया कि नवरात्रि पूजा एवं कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई अराजकता न फैले। अगर कोई अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
और जहां-जहां पंडाल लगेगा वहां पर पानी और बालू या आग बुझाने वाली गैस जरूर रखें।
किसी भी प्रकार की कोई अराजकता फैलती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आयोजक की होगी इस बार पूरे क्षेत्र में 26 जगह मूर्ति रखी जाएगी। और मूर्ति विसर्जन में शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन करें विसर्जन में छोटे बच्चों को ना ले जाएं ज्यादा हाई-फाई डीजे लगाकर ना जाएं छोटे-मोटे साउंड बॉक्स लगा सकते हैं विसर्जन के दौरान किसी अन्य धर्म के लोगों पर रंग या अबीर ना फेके।
इस दौरान , एसडीएम अवनीश, CO यादवेंद्र यादव, SHO कृष्ण कुमार, पत्रकार अरविंद कुमार पुनीत यादव, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद नसीब, समाजसेवी राजन यादव, मंटू गुप्ता एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
अदिति न्यूज़ /श्री न्यूज़ 24
जिला ब्यूरो गणेश सिंह

Post a Comment