अवैध असलहा बेचने वाला 01 अभियुक्त को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार
अवैध असलहा बेचने वाला 01 अभियुक्त को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार
जिला प्रतापगढ़ सेअद्वैत दशरथ तिवारी।कोहंडौर पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत अर्धनिर्मित टोल प्लाजा ग्राम धरौली मधुपुर के पास से 01 अभियुक्त रविंद्र कुमार मिश्रा उर्फ हैप्पी मिश्रा को गिरफ्तार किया गया-।
पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना कोहड़ौर क्षेत्रान्तर्गत अर्धनिर्मित टोल प्लाजा ग्राम धरौली मधुपुर के पास से 01 अभियुक्त रविंद्र कुमार मिश्रा उर्फ हैप्पी मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा नि0 ग्रा0 गाना मिसिर का पुरवा, थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज पिस्टल 7.65mm मय मैगजीन व 02 अदद नाजायज देसी तमंचा .315 बोर व 01 अदद रिवल्वर .32 बोर व 02 अदद कारतूस 7.65mm व 01 अदद कारतूस .32 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 162/2025 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पूछताछ के दौरानअभियुक्त रविंद्र कुमार मिश्रा ने पूछताछ पर बताया कि ये पिस्टल अवैध है । मैं अवैध असलहो को बेचने के लिये यहां पर लाता हूं । आज प्रतापगढ़ में बिगड़े हुए तमंचा और रिवाल्वर को ठीक करा कर चारों को बेचने जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। पैदल जाने पर लोग राहगीर समझ लेते हैं और शक नहीं करते । इस कारण में पैदल जा रहा था। परन्तु आप लोगो द्वारा पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त रविंद्र कुमार मिश्रा उर्फ हैप्पी मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा नि0 ग्रा0 गाना मिसिर का पुरवा, थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 25 वर्ष है।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला रिपोर्ट
Post a Comment