एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद में खराब एंबुलेंसों से फैली गंदगी, मच्छरों का प्रकोप बढ़ा
एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद में खराब एंबुलेंसों से फैली गंदगी, मच्छरों का प्रकोप बढ़ा
गाजियाबाद संवाददाता
गाजियाबाद। जिला एमएमजी अस्पताल परिसर में कई एंबुलेंस लंबे समय से खराब हालत में खड़ी हैं, जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ है। इन एंबुलेंसों में जमा पानी से मच्छर पनप रहे हैं और गंदगी फैलने से अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों व परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन खराब पड़ी एंबुलेंसों के कारण आसपास बदबू और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। कई लोग पहले ही मच्छरजनित बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं।
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अब तक किसी अधिकारी या कर्मचारी ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इन एंबुलेंसों को कब तक हटवाता है और गंदगी से राहत दिलाने के लिए क्या कार्रवाई करता है।
Post a Comment