Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर 05 कि.मी. पैदल चाल का किया गया आयोजन व विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर 05 कि.मी. पैदल चाल का किया गया आयोजन व विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत।





श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर।।




अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि 02 अक्टूबर 2025 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारतरत्न पुरस्कृत भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर जनपद के डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद व मो० मोसर्रफ खॉ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उसके उपरान्त 05 किमी० पैदल चाल (वाक रेस) पुरुष/महिला वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रम में उक्त प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमेठी फूलचन्द्र कसौधन एवं विशिष्ट अतिथि राजेश मसाला मार्केटिंग मैनेजर हिमांशू अग्रहरी द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग हैण्डबाल, हॉकी प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों एवं आफीसियलों तथा पैदल चाल (वाक रेस) में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम स्थान प्राप्त महिला/पुरुष खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने बताया कि पैदल चाल (वाक रेस) में महिला खिलाड़ियों      में क्रमशः छाया अग्रहरी, निशा पाल, आराध्या मिश्रा  , खुशबू, अंशिका मिश्रा व रेनू सिंह तथा     पुरूष          वर्ग के खिलाड़ियों में क्रमशः अंश मलिक, कुलदीप कुमार, अबु अनब, शिवा, राजकुंवर व नैतिक ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय      अमेठी में कार्यरत कनिष्ठ सहायक शिव कुमार       मौर्य व अंशकालिक     मानदेय प्रशिक्षक मो0 आरिफ, मो0 नदीम, लबली तिवारी,    मोना सिन्हा, आरती सिंह सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं