19 साल पुराने मामले में पूर्व विधायक सोनू सिंह समेत 19 बरी।
19 साल पुराने मामले में पूर्व विधायक सोनू सिंह समेत 19 बरी।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
19 साल पुराने मामले में पूर्व विधायक सोनू सिंह समेत 19 बरी। लगभग दो दशक पुराने बहुचर्चित प्रकरण में शनिवार को बड़ी राहत मिली। सपा के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह समेत 19 लोगों को दीवानी स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया।मामला वर्ष 2006 का है,जब इसौली के तत्कालीन विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू पर थाने में तैनात एक सिपाही से मारपीट कर समर्थक को छुड़ा ले जाने का आरोप लगा था। इसके बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अजय मिश्रा दलबल के साथ यश भद्र सिंह मोनू के धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग स्थित आवास पर गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे। उस दौरान चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके समर्थकों पर पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप लगा और 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।पुलिस ने विवेचना के बाद 25 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। लंबी सुनवाई के दौरान आरोपितों में से 6 लोगों की मौत हो गई। शेष 19 आरोपियों पर ट्रायल चलता रहा।शनिवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सबूतों के अभाव में पूर्व विधायक सोनू सिंह सहित सभी 19 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। इस फैसले के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment