विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन
विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन
हाई स्कूल के अव्वल छात्रों को किया गया साइकिल वितरण
महराजगंज जौनपुर
क्षेत्र के चंद्रावती लालमणि मिश्र इंटर कॉलेज नखतपुर सराय दुर्गादास में साइकिल वितरण विज्ञान कला प्रदर्शनी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र वहीं विद्यालय के डायरेक्टर अंकेश कुमार मिश्रा द्वारा पुष्प बुके देकर उनका स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई तथा उमेश पाण्डेय देव के द्वारा सांस्कृतिक भजन संगीत की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही कार्यक्रम की अध्यक्षता राय अखिलेश सिंह द्वारा की गई वहीं विधायक ने अपने वक्तव्य में विद्यालय के छात्रों की प्रतिभा को देखकर खूब सराहा तथा कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को साइकिल प्रदान किया। छात्रों द्वारा विज्ञान कला प्रदर्शनी में रेन वाटर, हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम सौर ऊर्जा व जीवाश्म ईंधन संरक्षण पर आकर्षक मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में लगाएं कला मातृभूमि लोक सांस्कृतिक व हस्तशिल्प पर आधारित चित्रों ने दर्शकों का मन मोह लिया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया इस मौके पर विकास पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष महराजगंज सिद्धार्थ सिंह, राजकुमार पाण्डेय, अवध नारायण सिंह, राय विजय सिंह, संतोष सिंह, विजय मौर्य, गुड्डू सहित अभिभावक गण तथा क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहे अंत में विद्यालय के संस्थापक वीरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment