धनवंतरी जयंती पर पांच चिकित्सकों का सम्मान समारोह संपन्न
धनवंतरी जयंती पर पांच चिकित्सकों का सम्मान समारोह संपन्न
बी.के. शर्मा हनुमान बोले – “स्वास्थ्य ही सच्चा धन है
गाजियाबाद संवाददाता
गाज़ियाबाद, राजनगर (आरडीसी दुर्गा टॉवर):
प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में धनवंतरी जयंती के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धनवंतरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बी.के. शर्मा हनुमान ने इस अवसर पर कहा कि धार्मिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से धनतेरस और धनवंतरी जयंती का विशेष महत्व है। इस दिन धन की देवी महालक्ष्मी, संपत्ति के देवता कुबेर और आरोग्य के देवता आचार्य धनवंतरी की पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा कि जिन घरों में धनतेरस के दिन आरोग्य और धन के संयमित उपयोग का संकल्प लिया जाता है, वहां सदैव स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है
बी.के. शर्मा हनुमान ने कहा कि “स्वास्थ्य ही धन है”, क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति ही धन का सदुपयोग कर सकता है। उन्होंने धनवंतरी के तत्व दर्शन की व्याख्या करते हुए बताया कि आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी — ये पंचभूत न केवल ब्रह्मांड के, बल्कि मानव शरीर के भी आधार हैं। जब तक मनुष्य प्रकृति के साथ संतुलन नहीं बनाता, तब तक वह पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं रह सकता
उन्होंने कहा कि मानव के भोजन और जीवनशैली का जितना गहन और वैज्ञानिक विश्लेषण धनवंतरी ने किया है, वह आज के आधुनिक युग में भी अनुपम है
इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले पांच चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों चिकित्सकों ने भाग लिया और आरोग्य एवं समाज कल्याण की मंगल कामनाएं कीं


Post a Comment