विधायक सुरेश पासी के द्वारा शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के ऊरैर मऊ मैं भूमि पूजन कर पुलिस चौकी का किया शिलान्यास
विधायक सुरेश पासी के द्वारा शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के ऊरैर मऊ मैं भूमि पूजन कर पुलिस चौकी का किया शिलान्यास!
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिला अमेठी के शुकुल बाजार से बड़ी खबर विधायक सुरेश पासी जगदीशपुर विधान सभा केद्वारा थाना बाजारशुक्ल की नवनिर्मित बाउन्ड्रीवॉल का लोकार्पण एवं थाना बाजारशुक्ल अन्तर्गत उरेरमऊ पुलिस चौकी का किया गया भूमिपूजन दिनांक 25.10.2025 को थाना बाजारशुक्ल की नवनिर्मित बाउन्ड्रीवॉल का लोकार्पण एवं थानाक्षेत्र बाजारशुक्ल के ग्राम उरेरमऊ में पुलिस चौकी उरेरमऊ का मा0 विधायक जगदीशपुर श्री सुरेश पासी व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री अतुल कुमार सिंह द्वारा विधि विधान के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में उरेरमऊ पुलिस चौकी स्थापित की जा रही है । उक्त पुलिस चौकी बन जाने से क्षेत्र में स्थानीय लोगों को त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त होगी तथा अपराध/अपराधियों एवं महिला संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा तथा कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी ।भूमि पूजन के उपरान्त वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल व अन्य अधि0/कर्म0गण तथा थानाक्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

Post a Comment