पुलिस द्वारा पेशेवर/फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध कार्यवाही!
पुलिस द्वारा पेशेवर/फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध कार्यवाही!
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिला प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा पेशेवर एवं फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध विशेष अभियान में 11 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
वर्ष 2025 में ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित किया गया जो जमानत पर छूटने के पश्चात पुनः अपराधों में संलिप्त पाए गए। जांच में पाया गया कि कई अभियुक्तों ने एक ही जमानतदार या संपत्ति के आधार पर बार-बार फर्जी जमानत ली थी तथा कुछ अधिवक्ताओं द्वारा ₹2000-₹3000 तक की धनराशि लेकर पेशेवर जमानतदारों से जमानत दिलाई जा रही थी । इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में दो अभियोग पंजीकृत कर विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है, जो जमानत प्रक्रिया में संलिप्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़- दिनांक 24.10.2025 को मु0अ0सं0 539/2025 धारा 229/233/237/246/318(2)/318(4)/336(3)/340(2) बीएनएस बनाम 33 नामजद अभियुक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
दिनांक 24.10.2025 को मु0अ0सं0 540/2025 धारा 229,233,23,246,318(2),318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस बनाम 25 नामजद अभियुक्त का पंजीकृत किया गया था ।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज के पर्वेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली नगर नीरज कुमार यादव के नेतृत्व में पेशेवर एवं फर्जी जमानतदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 मो0 शमशेर आलम मय हमराह उ0नि0 अनुपम त्रिपाठी, उ0नि0 अखिलेश प्रताप, उ0नि0 तौकिर खान, का0 नागेन्द्र खरवार, का० कणाद मुनी, हे0का0 नासिर कमाल, का0 रमाकान्त यादव, का० विकास, का0 आरिफ द्वारा मु0अ0सं0 540/2025 धारा 229,233,23,246,318(2),318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस से संबंधित 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम अपनी जमीन के कागजात, परिचय पत्र आदि अधिवक्ताओं को दे देते थे । अधिवक्ता उनका प्रयोग करते रहते है । हम लोग ने 05 से अधिक लोगों की जमानत ली है परन्तु हम लोगों ने न्यायालय में जो शपथ पत्र दिया है उसमें यही बताया कि हमारे द्वारा अन्य किसी की जमानत नही ली गई है । हम यह कार्य पैसे के लालच में करते थे ।
अभियुक्त पेशेवर/ फर्जी जमानतदारों में रत्नाकर सिंह पुत्र ललित कुमार सिंह निवासी ग्राम बेल्हा घाट, थाना कोतवाली सिटी, जनपद प्रतापगढ़ ।
0सिकन्दर खान पुत्र फजलु रहमान निवासी ग्राम पटखौली, थाना कोतवाली सिटी,जनपद प्रतापगढ़ ।
बृजेश सिंह पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम पूरे केशवराय, थाना कोतवाली सिटी, जनपद प्रतापगढ़ ।
कुंजी लाल पुत्र रामअजोर निवासी ग्राम पूरे मुस्तफा,थाना कोतवाली देहात,जनपद प्रतापगढ़ ।
अनुराग यादव पुत्र राम सहाय निवासी ग्राम अर्जुनपुर, थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ ।
मो० सब्बीर पुत्र मोहसीम अली निवासी ग्राम आममऊ ककराह,थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ ।
जीतलाल पुत्र रामसमुझ निवासी ग्राम उदईसाह पुर, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़
अजब नारायन, पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम भोजेमऊ, थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़ ।
0इन्दजीत सिंह पुत्र रामपाल सिंह भनवासी ढेरहना थाना कोतवाली देहात प्रतापगढ ।
मूलचन्द्र पुत्र रामबरन भनवासी ढेरहना थाना कोतवाली देहात प्रतापगढ।
ताराचन्द, पुत्र रामअधार निवासी ग्राम भोजेमऊ, थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़ हैं।
अद्वैत दशरथ तिवारी

Post a Comment