Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

डीएम व सीडीओ के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत ग्रामीण उद्यमिता को नई दिशा अमेठी के श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव बने प्रेरणास्रोत।

डीएम व    सीडीओ के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत       अभियान  के अंतर्गत    ग्रामीण उद्यमिता    को नई दिशा अमेठी के श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव   बने प्रेरणास्रोत।







श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला    की   बड़ी खबर ।। 




जिला            अमेठी। जिलाधिकारी      संजय चौहान एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM-FME) ग्रामीण उद्यमिता को सशक्त बना रही है।

इसी क्रम में जनपद अमेठी के विकास खण्ड भादर, ग्राम रायपुर (रामगंज) निवासी श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने इस योजना के तहत खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण हेतु इकाई स्थापित कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

डी.आर.पी. के सहयोग से पीएम एफएमई पोर्टल पर आवेदन कर उन्होंने ₹10.00 लाख का ऋण प्राप्त किया और “अर्थ मसाला सूक्ष्म लघु उद्योग एवं एवरग्रीन सोयाबीन प्रोडक्ट”* नाम से इकाई की स्थापना की।

उन्होंने अपने ब्रांड “मैच मसाले” के अंतर्गत —

हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, सब्जी मसाला, गरम मसाला, मीट मसाला, छोला मसाला, पनीर मसाला, राजमा मसाला, रायता मसाला तथा अचार मसाला जैसे उत्पादों का निर्माण प्रारंभ किया है।

इन उत्पादों की बिक्री स्थानीय बाजारों के साथ-साथ *आसपास के जनपदों* में भी की जा रही है, जिससे उनका व्यवसाय तीव्र गति से प्रगति कर रहा है।


योजना का लाभ एवं आर्थिक उपलब्धि

श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM-FME) के अंतर्गत परियोजना लागत का 35% अनुदान** प्रदान किया गया है।

उनकी इकाई का वार्षिक टर्नओवर लगभग **₹68 लाख रुपये** तक पहुँच चुका है।

वर्तमान में वे मसालों के साथ-साथ **सरसों का तेल, बेसन, मिश्रित आटा एवं मैदा** जैसे उत्पाद भी निर्मित कर रहे हैं।


इस इकाई ने स्थानीय स्तर पर **रोजगार के अवसर** सृजित किए हैं तथा यह पहल ग्रामीण युवाओं के लिए



जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि —

"प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM-FME) ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक अत्यंत प्रभावी पहल है। यह योजना ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित कर रही है। जनपद अमेठी में शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुँच सके।"



श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं