अधेड़ का शव पुलिया के नीचे पानी मे उतराता मिलने से क्षेत्र में मचा कोहराम
अधेड़ का शव पुलिया के नीचे पानी मे उतराता मिलने से क्षेत्र में मचा कोहराम!
मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर हत्या कर पुलिया के नीचे फेकने का लगाया आरोप
प्रेम दीक्षित
सांडा /सकरन /सीतापुर! सकरन थाना क्षेत्र स्थित उल्लहा गांव निवासी अधेड़ नसीम का शव रसूलपुर थाना क्षेत्र सकरन के पास एक पुलिया के नीचे भरे पानी में उतराता पाया गया, मृतक के परिजनों ने रसूलपुर निवासी हरिकेस, स्वरूप नामक दो व्यक्तियों पर नसीम की हत्या का आरोप लगाया है
जानकारी के मुताबिक नसीम पुत्र जमालुद्दीन रविवार की शाम दूध लेकर रसूलपुर स्थित एक दूध डेरी पर गया था देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने नसीम की तलाश सुरू की तलाश के दौरान रसूलपुर के पास खेत में बनी एक पुलिया में नसीम का शव पानी में उतराता हुआ पाया गया
मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी!
सूचना मिलते ही सकरन पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर डॉक्टरी परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया मृतक के परिजनों ने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए सकरन पुलिस से निवेदन किया है!
इस संबंध में सकरन थाना प्रभारी नवनीत मिश्रा से जब बात की गई तो मिश्रा जी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच के आधार पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी!
Post a Comment