Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जिला अमेठी केफुरसतगंजव क्षेत्र में नाले के पास मिली लावारिस नवजात बच्ची, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम व पुलिस ने बचाई जान।

जिला अमेठी केफुरसतगंजव क्षेत्र में नाले के   पास   मिली लावारिस      नवजात बच्ची, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम व पुलिस ने बचाई जान।



चाइल्ड हेल्पलाइन की तत्परता     से     बची नवजात    की जिंदगी, जिला    अस्पताल के NICU    में चल रहा उपचार।





श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर।।




जिला अमेठी से  चाइल्ड हेल्पलाइन   के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव  ने बताया कि आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 5 बजे चेतपुर, पोस्ट पीढ़ी, तहसील तिलोई, थाना फुरसतगंज क्षेत्र के नाले के पास एक लावारिस नवजात शिशु मिलने की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को श्री कृष्ण नामक व्यक्ति द्वारा दी गई। सूचना प्राप्त होते ही चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने तत्काल पुलिस के सहयोग से मौके पर पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित निकाला। इसके बाद नवजात को प्राथमिक उपचार हेतु फुरसतगंज सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्रारंभिक चिकित्सा प्रदान करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा नवजात बच्ची को जिला अस्पताल गौरीगंज के एनआईसीयू (NICU) वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार जारी है

कोई टिप्पणी नहीं