Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

टप्पेबाजी के 10 अभियुक्त गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड एवं चोरी का सामान बरामद

 टप्पेबाजी के 10 अभियुक्त गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड एवं चोरी  का सामान बरामद





श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला



 जिला प्रतापगढ़ से बड़ी खबर पुलिस द्वारा रेलवे पुराना    माल गोदाम के पास से टप्पेबाजी गिरोह का    पर्दाफाश  किया है। जिसके 10 अभियुक्त  को गिरफ्तार   कर जेल भेजा गया है।धोखे से लिफ्ट लेकर टप्पेबाजी कर नगद व सामान चोरी की घटना, थाना कोतवाली देहात में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 पूछताछ   में अभियुक्तों ने बताया — लिफ्ट के बहाने टप्पेबाजी,        पूर्व में कई चोरी   की घटनाओं में संलिप्तता   तथा   पहचान छिपाने हेतु फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग करते थे ।


 15 अक्टूबर.2025 को  ग्राम बरूआ पोस्ट सांगीपुर जिला प्रतापगढ़ शहर से अपने घर आ रहा था कि जैसे ही वह प्रतापगढ़ बस अड्डे पर पहुंचा और दूसरी बस पर बैठने जा रहा था तभी वहीं पर दो आज्ञात बाइक सवार वादी के पास आकर बोले कि हम भी उसी रास्ते से जायेगे और चलो तुम्हें छोड़ देगे लालगंज तक ।फिर वहीं से आप चले जाना ।  वैग मांग कर एक वैग आगे और एक वैग दूसरा व्यक्ति पकड़ लिया और  यह कहा कि तुम आराम से बैठो और बस अड्डे से वे लोग वादी को लेकर चले और सुखपाल नगर के पास एकान्त देखकर अपनी बैग गिराकर वादी को पुनः बैग लाने के लिए भेजे और जैसे ही  गाड़ी से उतरा ही था कि बाइक सवार गाड़ी लेकर भाग गए । उसकी बैग भी ले गये। बैग में 17 हजार रू0 नगद व अन्य सामान था । इस संबंध में  तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0 292/2025 धारा 303(2)बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।


पुलिस अधीक्षक  ने घटना के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा सतत रूप से साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, सर्विलांस सेल की सहायता एवं संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। उक्त अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप  पुलिस टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए इसमें संलिप्त अभियुक्तगणों की पहचान एवं गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई ।


अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर  प्रशान्त राज के  पर्वेक्षण में स्वाट टीम/ सर्विलांस टीम प्रभारी बन उन उन पुनः उन अमित चौरसिया मय टीम व थाना प्रभारी कोतवाली नगर  नीरज कुमार यादव के नेतृत्व में *थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 अंकित श्रीवास्तव व चौकी सिविल लाइन से उप निरीक्षक  अनुपम त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अखिलेश प्रताप, उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह मय हमराह हे0का0 श्रीराम मौर्य, हे0का0 नासिर कमाल का सोनवीर, का० नागेन्द्र खरवार, का0 कणाद मुनि, का0 सूर्य शेखर, का0 अतुल सिंह, का० सुधीर कुमार, का0 चालक योगेंद्र कुमार* द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 10 अभियुक्तों को 01 अदद पेचकस, 01 अदद पिलाश, 21 अदद चाभी व सफेद धातु चोरी का 230 ग्राम व 10 अदद फर्जी आधार कार्ड व टप्पेबाजी का 2200 रुपए नगद के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत रेलवे पुराना माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया है ।


अभियुक्तों के कब्जे से 1 अदद पेचकस, 01 अदद पिलाश, 21 अदद चाभी व सफेद धातु चोरी का 230 ग्राम व 10 अदद फर्जी आधार कार्ड व टप्पेबाजी का 2200 रुपए नगद बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0स0-552/25 धारा 313, 336(3), 340 (2), 338, 317 (2) बी0एन0एस0 बनाम 10 नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।


अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण-

अभियुक्त मो0 मोसीम ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 15.अक्टूबर  .2025 को मैं, मो0 नौशाद के साथ एक व्यक्ति को प्रतापगढ़ बस अड्डे से लिफ्ट लेने के बहाने बैठाया था और उसका बैग को टप्पेबाजी कर लेकर फरार हो गए थे । जिसमें लगभग 17,000 रूपए थे । जिसको मैं और नौशाद आपस में बांट लिए थे यह उसी का बचा हुआ 1000/- रुपया है । आधार कार्ड के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहा है कि हम सभी लोग अपराध करने के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए फिल्मी तरीके से आधार को कूटरचित कर फोटो या नाम पता को बदल कर धोखाधड़ी करने के उददेश्य से आधार कार्ड बनाते हैं। जिससे की घटना के उपरान्त बाहर जाकर अपनी पहचान छिपाकर आसानी से पुलिस से बच सके । अभियुक्त मो0 नौशाद के कब्जे से बरामद 1200/- रुपया है  इसी घटना से संबंधित है ।

सभी अभियुक्तों ने एक स्वर में बताया कि हम लोगों ने पूर्व में अन्य जगहों पर कई चोरी की थी, जिसमें से कुछ माल बच गया था । यह वही सफेद धातु है तथा पेचकस पिलास व चाभी के सम्बन्ध में सभी बता रहे हैं कि हम लोग आज रात में यहां आसपास चोरी करने की योजना बना रहे थे किज्ञ आप लोगों ने पकड़ लिया ।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

.मो0 मोसीम पुत्र शौकीन निवासी गनीमतनगर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 23 वर्ष ।

2. मो0 नौशाद पुत्र नफीस निवासी कुढ़ी इब्राहिमपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 20 वर्ष ।

. नन्हे पुत्र अली असगर निवासी शाहपुर मजरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 25 वर्ष ।

 मो0 फईम पुत्र मो0 हनीफ निवासी शाहपुर मजरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 20 वर्ष ।

.नईम पुत्र मियां जान निवासी शाहपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 42 वर्ष ।

.मो0 इबरान पुत्र मो0 उमर निवासी हक्का भीकमपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 34 वर्ष ।

 रिजाबुल पुत्र अजीज निवासी शाहपुर मजरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 32 वर्ष ।

मो० उस्मान पुत्र अली असगर निवासी शाहपुर मजरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 38 वर्ष ।

आजम पुत्र फरीद अहमद निवासी कूढ़ी इब्राहिमपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 21 वर्ष ।

 शहजाद पुत्र अहसान निवासी कोगरपुर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 19 वर्ष  को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

अद्वैत दशरथ तिवारी

कोई टिप्पणी नहीं