किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना: 11 नवंबर को होगी कृषि यंत्रों की ई-लॉटरी।
किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना: 11 नवंबर को होगी कृषि यंत्रों की ई-लॉटरी।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिलाअमेठी। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश, कृषि भवन, लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों — जैसे कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब आदि — के लिए किसानों द्वारा किए गए आवेदनों की ई-लॉटरी आगामी 11 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह ई-लॉटरी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, अमेठी में दोपहर 1:30 बजे से प्रारंभ होगी। इसमें उन आवेदकों का चयन किया जाएगा जिन्होंने उपरोक्त योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित तिथियों — 27 जून से 12 जुलाई 2025 तथा 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 — के बीच लक्ष्य से अधिक टोकन बुकिंग की थी। उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त किसानों से अपील की है कि जो किसान भाई इन योजनाओं के अंतर्गत अनुदान पर कृषि यंत्र क्रय करने हेतु आवेदन किए हैं, वे निर्धारित तिथि व समय पर कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित रहें ताकि ई-लॉटरी की प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो किसान ई-लॉटरी में अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें उपस्थित किसानों एवं समिति द्वारा की गई चयन प्रक्रिया से सहमति प्रदत्त माना जाएगा तथा उनके द्वारा किसी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं की जाएग

Post a Comment