पत्रकारों ने किया विधायक मेश में भोजन डिजिटल हेलीकॉप्टर से किया पूरे प्रदेश का भ्रमण
पत्रकारों ने किया विधायक मेश में भोजन डिजिटल हेलीकॉप्टर से किया पूरे प्रदेश का भ्रमण
लाइब्रेरी, सदन कक्ष, सहित पूरे विधानसभा में प्रमुख प्रमुख जगह पर पहुंचे पत्रकार
विधायक सुरेश पासी ने पत्रकारों को भेट किया उपहार, लोकतंत्र के चौथे और मजबूत स्तंभ मीडिया के कार्यों की की सराहना
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिलाअमेठी से बड़ी खबर 184 विधानसभा जगदीशपुर से लोकप्रिय विधायक सुरेश पासी ने शुकुल बाजार और हलियापुर के पांच दर्जन से अधिक पत्रकारों को विधानसभा का भ्रमण कराया। भ्रमण के दौरान रास्ते में जलपान का उत्तम प्रबंध कराया, विधानसभा पहुंचकर लाइब्रेरी, मुख्यमंत्री गैलरी, जहां से सदन संचालित होता है उस कक्ष का, जहां विधायक बैठते हैं उस स्थान का, जहां लोकसभा अध्यक्ष बैठते हैं, जहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित सदन में मौजूद सभी विधायक बैठते हैं, उसका निरीक्षण कराया। साथ-साथ डिजिटल हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरे प्रदेश का भ्रमण कराया, विधायक मेश में भोजन कराया, साथ ही साथ विधानसभा से संदर्भित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अब तक के सभी मुख्यमंत्री व विधानसभा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विधायक सुरेश पासी ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा मीडिया द्वारा देश विदेश की सभी जानकारी आम जनमानस तक पहुंचती है, सरकार के कार्यों को भी जनमानस से अवगत कराया जाता है, जनहित की योजनाओं से भी मीडिया कर्मियों द्वारा अवगत कराया जाता है, घटना और दुर्घटना को भी मीडिया कर्मियों द्वारा अवगत कराया जाता है, यही नहीं जनमानस की समस्याओं पर भी मीडिया कर्मी प्रकाश डालते हैं। और मीडिया कर्मी जनता और सरकार के बीच की मजबूत कड़ी है । जहां किसी का भी ध्यान नहीं जाता उस समस्याओं के बारे में भी मीडिया कर्मी अवगत कराते हैं। ऐसे में मीडिया कर्मियों की कार्य की जितनी सराहना की जाए कम है इस दौरान शुकुल बाजार से 40 पत्रकार व हलियापुर से 15 पत्रकार विधानसभा ब्राह्मण में शामिल हुए। विधायक सुरेश पासी द्वारा सभी मीडिया कर्मियों को उपहार भेंट करते हुए सम्मानित किया गया, मीडिया कर्मियों ने कहा इसके पूर्व किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस तरह की पहल नहीं की, पहली बार किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा मीडिया कर्मियों को विधानसभा का भ्रमण कराया गया है, जो की सराहनीय है पत्रकारों ने विधायक को धन्यवाद दिया ।इस दौरान रामनाथ प्रधान, अमरचंद मौर्य ,अमन शुक्ला, रामहेत वैश्य भी मौजूद रहे।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की रिपोर्ट


Post a Comment