क्रांतिकारी पत्रकार संगठन की बड़ी बैठक; पदाधिकारीयों की हुई नियुक्ति
क्रांतिकारी पत्रकार संगठन की बड़ी बैठक; पदाधिकारीयों की हुई नियुक्ति
जिला लखीमपुर खीरी के तहसील क्रांतिकारी पत्रकार संगठन की बैठक की गई।इस बैठक के दौरान कई पत्रकारों को पदभार देकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस बैठक के दौरान सभी पत्रकारों ने अपने कर्तव्य कोई ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वाण करने का शपथ ग्रहण किया। बैठक में पत्रकारों के हो रहे शोषण और अभद्र व्यवहार को लेकर भी नीतियां बनाई गई और उनसे निपटने के लिए कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इस बैठक में तीन महिला पत्रकार और सात पुरुष पत्रकार शामिल हुए ।
क्रांतिकारी पत्रकार संगठन के प्रदेश प्रभारी मृत्युंजय चौधरी की मौजूदगी में पलिया तहसील अध्यक्ष संजय कुमार को नियुक्त किया गया, दुर्गा प्रसाद को तहसील उपाध्यक्ष, महिला पत्रकार रंजना को तहसील सचिव, सहमान अली कोषाध्यक्ष, मनोज प्रजापति को तहसील मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष दो पदों पर चयनित किया गया, कुलदीप सोनी ब्लॉक उपाध्यक्ष, मोहम्मद जाबिर अंसारी ब्लॉक सचिव, मंजू को महिला तहसील अध्यक्ष बनाया गया, तो वहीं महिला पत्रकार प्रियंका को महिला तहसील उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।अगली बैठक में प्रदेश स्तर की बैठक की जाएगी जिसमें हर तहसील स्तर पर पत्रकारों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ किस तरह लड़ाई लड़नी है उस पर भी संगठन कार्य करेगा।
तहसील प्रभारी पुनीत यादव संपूर्णा नगर

Post a Comment