आरोग्य भारतीय लखीमपुर के ईसानगर खंड में आरोग्य भारती की एक गोष्ठी संपन्न हुई!
आरोग्य भारतीय लखीमपुर के ईसानगर खंड में आरोग्य भारती की एक गोष्ठी संपन्न हुई!
आज 2 नवंबर 2025 दिन रविवार को आरोग्य भारतीय लखीमपुर के ईसानगर खंड में आरोग्य भारती की एक गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अश्विनी गुप्ता जिला सचिव हरे कृष्ण अवस्थी जिला उपाध्यक्ष डॉ रवींद्र वर्मा उपस्थित रहे। गोष्ठीका आयोजन ईसानगर खंड के खंड संयोजक एवं सहखण्ड संयोजक के सम्मिलित सहयोग से हुआ गोष्ठी का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के स्तवन एवं पूजन अर्चन से प्रारंभ हुआ। गोष्टी को संबोधित करते हुए डॉक्टर अश्विनी गुप्ता ने लोगों को प्रकृति के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया,उन्होंने अपना एक अनुभव साझा करते हुए लोगों को बताया कि नीम की दातुन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है और हम ग्रामीण जन बहुत आसानी से इसे प्राप्त कर सकते हैं इसी के साथ भगवान धन्वंतरि की आरती एवं कल्याण मंत्र के साथ गोष्ठी का समापन किया गया।
गोष्ठी मैं लगभग 50 से 60 की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। तथा कल से ही नीम की दातुन करने का प्रण किया।

Post a Comment