अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में साक्षी चिकित्सक तलब
अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में साक्षी चिकित्सक तलब
अभियोजन की अर्जी पर मेडिको लीगल रजिस्टर के साथ चिकित्सक को तलब करने का आदेश जारी
मृतक के चोटहिल भाई मुनव्वर का मेडिकल करने वाले डॉक्टर को विवेचक ने गवाह की सूची में नहीं किया था शामिल
----------------------------------------
सुल्तानपुर। अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में बुधवार को एफटीसी प्रथम राकेश यादव की अदालत में अभियोजन पक्ष की तरफ से मृतक के चोटहिल भाई मुनव्वर का मेडिकल करने वाले चिकित्सक डॉ दिनेश को मेडिको लीगल रजिस्टर के साथ बतौर गवाह तलब करने की अर्जी दी गई। अदालत ने अभियोजन की अर्जी को स्वीकार करते हुए साक्षी चिकित्सक को मेडिको लीगल रजिस्टर के साथ तीन दिसम्बर को गवाही के लिए तलब किया है।
कोतवाली देहात के भुलकी चौराहे के पास छह अगस्त 2023 को अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक अधिवक्ता के पिता मो. सलीम ने आरोपी इकरामुद्दीन समेत अन्य के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में आरोपियो के खिलाफ विचारण चल रहा है। मामले का मुख्य आरोपी इनामी सिराज अहमद उर्फ पप्पू लगातार फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी कर पाने में नाकाम साबित हो रही है। मामले में मृतक अधिवक्ता के चोटहिल भाई मुनव्वर का मेडिकल जिला चिकित्सालय में तैनात डॉ दिनेश ने किया था, फिलहाल विवेचक ने उन्हें गवाहों की सूची में शामिल नहीं किया था,नतीजतन शासकीय अधिवक्ता दान बहादुर वर्मा ने उनकी गवाही को आवश्यक बताते हुए तलब करने की अर्जी दी थी।जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए डॉक्टर को तलब किया है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment