भरत यात्रा का शनिदेव धाम पर भव्य स्वागत
भरत यात्रा का शनिदेव धाम पर भव्य स्वागत
शनिदेव धाम पर धर्म सभा, रामलीला, प्रसाद,दक्षिणा के पश्चात श्रृंगवेरपुर के लिए प्रस्थान
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
जिला प्रतापगढ़ अद्वैत दशरथ तिवारी)अयोध्या से चलकर चित्रकूट तक जाने वाली भरत मिलाप दोपहर शनिदेव धाम पहुंची। जहां पर धाम के पीठाधीश्वर मंगलाचरण दास ने भव्य स्वागत किया।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे कमलदास व सभी यात्रियों ने शनि महाराज की पूजा अर्चना की। मंदिर के पीठाधीश्वर ने भरत एक
एवं शत्रुघ्न तथा कमलनयन दास जी की आरती उतारी।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कमल नयन दास जी ने कहा कि आज चारों तरफ भय और निराशा व्याप्त है ऐसे में भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा मिलती है।
वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं पर सर्वत्र प्रहार हो रहे हैं। पारिवारिक विषमताएं चरम सीमा पर पहुंच चुकी हैं । ऐसे में भगवान श्री राम के उदात्त चरित्र से सभी को प्रेरणा मिलती है। पारिवारिक मातृभाव गुरुजनों का आदर्श और मर्यादा,मानव धर्म की पूर्ण शिक्षा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से मिलती है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र चारों से संकटों से धिरा हुआ है।देश रहेगा तो हम सब रहेंगे। राष्ट्र विरोधी शक्तियां समाज व राष्ट्र को छिन्न-भिन्न करना चाहती है।देश का बंटवारा जनसंख्या के आधार पर किया गया था, लेकिन वे लोग गये नहीं।आज वे राष्ट विरोधियों से मिलकर जाति और पंथ के नाम पर देश व समाज तोड़ना चाहती हैं।
भगवान श्री राम तिंके के समान रावण को मारने के लिए नहीं सम्पूर्ण राक्षसों का बध करने के अवतरित हुए थे।
सभी भरत यात्री भोजन, दक्षिण विश्राम और दक्षिणा मंगलाचरण दास जी ने प्राप्त कर श्रृंगवेरपुर पुर का प्रस्थान किया। इस यात्रा में पांच सै से अधिक यात्री सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर भरत यात्रा प्रभारी विमल कृष्ण दास जी महाराज,आस्था व्यास जी,राम शरण दास जी रामायी,भिक्षु भिखारी दास जी, अमित तिवारी श्रीया किशोरी , सुमन, प्रकृति,मान्या ,शिवानी, सृष्टि,नंदू, अंशू,
सुभाष मिश्रा, वैभव शुक्ल, अतुल कुमार दुबे,अजय सिंह नेगी, अद्वत तिवारी पत्रकार आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment