विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी ने रामदैपुर छावनी व जंगल रामनगर का किया स्थलीय निरीक्षण।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी ने रामदैपुर छावनी व जंगल रामनगर का किया स्थलीय निरीक्षण।
ग्रामीणों से गणना प्रपत्र मिलने की ली जानकारी एवं बीएलओ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
जंगल रामनगर में घर-घर गणना प्रपत्र वितरण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने बीएलओ को तत्काल निलंबित करने एवं सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी ने की अपील, सभी लोग अपना-अपना गणना प्रपत्र अवश्य भरें।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय चौहान ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को तहसील अमेठी के ग्राम रामदैपुर एवं जंगल रामनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता तथा उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रामदैपुर छावनी की बीएलओ रेखा सरोज से गांव में गणना प्रपत्र वितरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। बीएलओ द्वारा बताया गया कि गांव के सभी घरों में गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधे बातचीत की और गणना प्रपत्र मिलने की पुष्टि की। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शीघ्र अति शीघ्र प्रपत्र भरकर बीएलओ को सौंपें। इसके बाद जिलाधिकारी जंगल रामनगर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अभी तक गणना प्रपत्र नहीं मिले हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और बीएलओ राम अभिलाष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
साथ ही सुपरवाइजर/लेखपाल रितु मौर्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने जंगल रामनगर के लिए वैकल्पिक बीएलओ की तैनाती करते हुए निर्देश दिया कि गणना प्रपत्र जल्द से जल्द घर-घर वितरित किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब प्रत्येक मतदाता सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने सभी बीएलओ को सख्त निर्देश दिए कि वे समयबद्ध तरीके से गणना प्रपत्र वितरित करें और मतदाताओं को प्रपत्र भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में स्पष्ट एवं समुचित जानकारी दें।
उन्होंने चेताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाना है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न हो और कोई अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न रह जाए।
उन्होंने इसे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। ज्ञातव्य है कि यह विशेष अभियान 4 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा, जिसके दौरान बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। मतदाताओं को इन प्रपत्रों को भरकर पुनः बीएलओ को जमा करना है।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला


Post a Comment