Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नौ दिवसीय गणेश महायज्ञ संपन्न

नौ दिवसीय गणेश महायज्ञ संपन्न 



प्रतापगढ़। शनिदेव धामपर नौ दिवसीय गणेश महायज्ञ का आज समापन हो गया। जिसके मुख्य यजमान धाम के पीठाधीश्वर मंगलाचरण जी महाराज जी  रहे।

काशी से आये यज्ञाचार्य राकेश मिश्रा के नेतृत्व में 27 विद्वानों ने नौ दिन आहुतियां डाली। यज्ञाचार्य राकेश मिश्रा ने बताया कि लोक कल्याण के लिए गणेश महायज्ञ कराया गया। गणेश महायज्ञ करने से सभी बाधाएं दूर होकर धन समृद्धि आती है परिजनों में सुख शांति के साथ ही मानसिक तथा आध्यात्मिक उन्नति होती है।यज्ञ करने से नकारात्मक प्रभाव समाप्त होकर  शत्रुओं से रक्षा होती है। यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात सभी विद्वानों की विदाई की गई।

इस अवसर पर अर्पित ओझा, श्रीकृष्ण मिश्रा, धनश्याम त्रिपाठी,लल्लन पांडेय, रजनीश, बलराम , शिवराज वीरेंद्र कुमार , अद्वैत दशरथ तिवारी आदि विद्वान सम्मिलित हुए।




श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं