Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विधायक खेल प्रतियोगिता का एस0पी0एन0 इंटर कालेज तिलोई में आयोजन 13 व 14 दिसम्बर को।

विधायक खेल प्रतियोगिता का एस0पी0एन0 इंटर कालेज तिलोई में आयोजन 13 व 14 दिसम्बर को।





श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला




जिला अमेठी उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह ने बताया कि विधानसभा स्तर पर उ0प्र0 ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत महिला/बालिका एवं पुरुष/बालक श्रेणी में विभिन्न आयु वर्ग (सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर) की मा० विधायक खेल स्पर्धा कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसमें विधानसभा स्तर पर पुरुष/महिला की 08 खेल विधाओं यथा-एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वालीबॉल, फुटबाल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा 05 दिसम्बर 2025 को बैठक में व्यक्तिगत स्पर्धा में एथलेटिक्स विधा में अनिवार्य रुप से प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया गया है तथा कम से कम 04 अन्य खेल विधाओं में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा तथा विधानसभा तिलोई-178 (विकास खण्ड-तिलोई, बहादुरपुर, सिंहपुर) के इच्छुक विद्यालय के खिलाड़ियों व ग्रामीण अंचलों के समस्त खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस क्रम में उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन जनपद में 13 व 14 दिसम्बर 2025 को एस0पी0एन0 इण्टर कॉलेज तिलोई में सम्पन्न कराया जायेगा, जिसमें प्रतिभागी को विधानसभा तिलोई-178 का निवासी होने के साथ ही खिलाड़ियों का युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा तथा खिलाड़ियों द्वारा आधार कार्ड की फोटोकॉपी एवं पासपोर्ट साइज का 01 फोटो क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी वि०ख०-तिलोई को उपलब्ध कराना होगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित प्रतियोगिता हेतु इच्छुक खिलाड़ियों को https://www.yuvasathi.in/sport-registration पर अपना पंजीकरण कराने के साथ ही अधिक जानकारी हेतु क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी, वि०ख०-तिलोई निधि श्रीवास्तव मो0नं0-9956499603 से सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं