बल्दीराय ब्लॉक में मनरेगा कार्यों की हकीकत उजागर,58 कार्यों पर 1697 मजदूरों की रही मौजूदगी
बल्दीराय ब्लॉक में मनरेगा कार्यों की हकीकत उजागर,58 कार्यों पर 1697 मजदूरों की रही मौजूदगी
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिला सुल्तानपुर से बड़ी खबर । बल्दीराय
विकासखंड में मनरेगा के तहत संचालित कार्यों की जमीनी हकीकत सामने आई है। 25 दिसंबर को एनएमएमएस एप के माध्यम से दर्ज उपस्थिति के अनुसार ब्लॉक की 31 ग्राम पंचायतों में कुल 58 कार्य संचालित पाए गए, जिन पर 187 मस्टर रोल के जरिए 1697 श्रमिकों ने कार्य किया।आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक मजदूरों की उपस्थिति मोहम्मदपुर काजी ग्राम पंचायत में दर्ज की गई, जहां चार कार्यों पर 189 श्रमिकों ने श्रमदान किया। वहीं डोभियारा ग्राम पंचायत में पांच कार्यों पर 195 मजदूर कार्यरत मिले। इसके अलावा अरवल, अशरफपुर, गौरा बारामऊ, हेमनापुर, सरायबग्गा, सिंघनी समेत अन्य ग्राम पंचायतों में भी मनरेगा के तहत विकास कार्य सक्रिय रूप से चलते पाए गए।कड़ाके की ठंड के बावजूद कई स्थानों पर मजदूरों को बिना पर्याप्त गर्म कपड़ों के कार्य करते देखा गया। कुछ स्थानों पर श्रमिक केवल बनियान में ही काम करते नजर आए,जिससे मजदूरों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Post a Comment