विश्व एड्स दिवस : जागरूकता ही सुरक्षा
विश्व एड्स दिवस : जागरूकता ही सुरक्षा!
आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समुदाय को एचआईवी संक्रमण, रोकथाम, उपचार और मिथकों के बारे में सही जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.जगत प्रकाश सिंह द्वारा लाल रिबन अभियान की जानकारी के साथ हुई। उन्होंने बताया कि एचआईवी/एड्स से लड़ने में भय नहीं, जागरूकता और सहानुभूति की सबसे अधिक आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि माननीय श्री वीरेंद्र नाथ पांडे जी (अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) लखीमपुर खीरी ने विद्यार्थियों को बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव करना गलत है। समय पर जांच, सही उपचार और जागरूकता पूरी तरह सुरक्षित जीवन का आधार हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ. नवीन कुमार गुप्ता, डॉ.कमल वर्मा ने भी अपने विचार दिए।
अति विशिष्ट अतिथि में देवेंद्र कुमार गंगवार ,श्री संजय राय ,रंजीत कुमार, अनुदीप वर्मा ने भी इस पर विस्तार पूर्वक सभी छात्रों को जानकारी दी। कार्यक्रम डॉ.अनुज कुमार ने संपादित करवाया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि वे समाज में समानता, संवेदना और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देंगे और एचआईवी/एड्स से संबंधित सभी अफवाहों एवं गलत धारणाओं को दूर करने में सहयोग करेंगे।
विद्यालय ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और समुदाय से अपील की कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच कराएँ, सुरक्षित व्यवहार अपनाएँ और एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता संदेश को आगे बढ़ाएँ।

Post a Comment