अपहरण का प्रयास करने व 10 हजार रुपए की छिनैती के मामले में आरोपी स्टैंड संचालक काजिम व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज
अपहरण का प्रयास करने व 10 हजार रुपए की छिनैती के मामले में आरोपी स्टैंड संचालक काजिम व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज
सुलतानपुर। अधिवक्ता से मनमानी रकम मांगने व वाहन को ओवरटेक कर उनके अपहरण का प्रयास करने व 10 हजार रुपए की छिनैती के मामले में आरोपी स्टैंड संचालक काजिम व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज
बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे ने अधिवक्ता समर बहादुर सिंह के साथ हुई घटना सामने आने पर लिया संज्ञान। बार अध्यक्ष-महासचिव के हस्तक्षेप पर कोतवाली नगर पुलिस ने सोमवार की देर रात गम्भीर धाराओ में दर्ज किया मुकदमा। बीते 25 नवम्बर का है मामला
रिश्तेदार की शादी मे शामिल होने जाते वक्त अमहट चौराहे के पास अधिवक्ता से हुई थी बदसलूकी। इतने से भी मन न भरने पर अपना दबदबा दिखाने की नीयत से साहाबागंज मोड़ के पास अधिवक्ता के वाहन को ओवरटेक करने व उनका अपहरण करने की नीयत से अपने साथियों के साथ जबरन वाहन पर बैठाने का प्रयास करने व छिनैती करने व धमकी देने का है आरोप
आरोपी काजिम का विवादो से है गहरा नाता। मामले मे जल्द बड़ी कार्रवाई आ सकती है सामने। जरा भी ढिलाई बरतना पुलिस के लिए बन सकता है गले का फांस। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान यह मामला पकड़ सकता है तूल श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment