एसपी का एक्शन,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात हुए लाइन हाजिर!
एसपी का एक्शन,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात हुए लाइन हाजिर!
सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह कानून व्यवस्था को लेकर सख्त हो गए हैं।देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्र लाइन हाजिर कर दिए गए। पुलिस कप्तान ने कार्यवाही की पुष्टि की है।
पुलिस कप्तान के सख्त रवैये से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।कई और थानाध्यक्ष रडार पर हैं।कप्तान ने कार्यवाही से सख्त संदेश दिया है।पुलिस कप्तान द्वारा की गई उक्त विभागीय कार्यवाही से अन्य थानों पर हडकंप मचा हुआ है।पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और लचर दरोगाओं पर पैनी निगाह रख रहे हैं।जल्द ही और फेरबदल होने की संभावना व्यक्त की गई है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment