Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अमेठी में कृषि विभाग की छापेमारी, बीज दुकानों से 13 नमूने लिए गए; 7 दिसंबर तक बढ़ी अनुदानित बीज वितरण की तिथि।

अमेठी में कृषि विभाग की  छापेमारी, बीज दुकानों से 13 नमूने लिए गए; 7 दिसंबर तक बढ़ी अनुदानित बीज वितरण की तिथि।


श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला


जिलाअमेठी। कृषि विभाग की    टीम ने   बुधवार को जगदीशपुर,    महोना और शुकुल      बाजार क्षेत्रों में बीज दुकानों पर छापेमारी कार्रवाई की। जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान विभिन्न दुकानों से कुल 13 नमूने गृहीत किए गए, जिन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जगदीशपुर क्षेत्र में किसान बीज भंडार से 1, देशराज बीज भंडार से 2, न्यू तेज बहादुर बीज भंडार से 2, राम बहादुर बीज भंडार से 2 तथा खेती-बाड़ी भंडार से 1 नमूना लिया गया। वहीं शुकुल बाजार में मौर्य बीज भंडार से 2 और न्यू मौर्य बीज भंडार से 2 नमूने लिए गए। कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अमानक बीज पाए जाने की स्थिति में संबंधित बीज विक्रेताओं पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि रबी सीजन के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं बीज वितरण की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 7 दिसंबर कर दी गई है। कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे अंतिम तिथि से पूर्व अनुदानित बीज का लाभ अवश्य उठा लें, क्योंकि इसके बाद अनुदान उपलब्ध नहीं होगा। जिले के 13 विकास खंडों के अलावा आईएफएफडीसी सेंटर जायस, गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना तथा कृषि वानिकी केंद्र हरखुमाऊ, मड़वा, रिच्हौर, रामशाहपुर और हिल सेंटर गौरीगंज, रानीगंज व फुरसतगंज में भी अनुदानित बीज उपलब्ध है। किसान 7 दिसंबर तक इन केंद्रों से भी बीज प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं