Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किये गये गोलोकवासी 'ब्रह्मदत्त त्यागी

 प्रथम पुण्यतिथि पर याद किये गये गोलोकवासी 'ब्रह्मदत्त त्यागी


'


परिजनों, मित्रों व शुभचिंतकों ने की श्रद्धांजलि अर्पित


गाजियाबाद। जीवन पथ पर समय का चक्र यूं ही चलता रहता है, सरल व्यक्तित्व के शानदार इंसान ब्रह्मदत्त त्यागी को गोलोक गमन किये हुए देखते ही देखते आज एक वर्ष पूरा हो गया है। दिवंगत ब्रह्मदत्त त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को हवन, ब्रह्मभोज व जरूरतमंद लोगों को अन्न दान आदि कर के श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पत्नी राजबाला त्यागी, भतीजा सुधीर त्यागी,  पुत्री अनुराधा व मोनिका, पुत्र विकास त्यागी, पुत्रवधू नैना, दीपक कुमार त्यागी, शशांक त्यागी, विनायक, शिवम्, हिमानी सहित परिजन, मित्र व शुभचिंतक आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं