जवाँ विकास खंड में ग्राम प्रधानों, प्रधानाध्यापकों एवं एसएमसी अध्यक्षों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न।
जवाँ विकास खंड में ग्राम प्रधानों, प्रधानाध्यापकों एवं एसएमसी अध्यक्षों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न।
जवाँ, 15 दिसंबर 2025: जवाँ विकास खंड स्थित सभागार में आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को ग्राम प्रधानों, प्रधानाध्यापकों तथा स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) अध्यक्षों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जवां ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह, BDO जवाँ अरविंद कुमार त्यागी तथा खंड शिक्षा अधिकारी जवाँ सुनील दत्त मुद्गल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। इसके बाद कंपोजिट विद्यालय नगोला के छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तथा कंपोजिट विद्यालय कासिमपुर के छात्रों द्वारा "रियलिटी ऑफ एजुकेशन सिस्टम" थीम पर एक लघु नाटक का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम में टीम ARP जवाँ द्वारा शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। अजीत सिंह (एआरपी) ने बेसिक शिक्षा परिषद में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अशोक बघेल (ARP) ने विद्यालयों के सर्वांगीण विकास में सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर जोर दिया। सना आरिफ ARP ने उत्तर प्रदेश शासन की बालिका सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति संबंधी पहलों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त, श्री अतुल कुमार ARP) ने अतिथियों का स्वागत किया।
अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह ने सभी ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे विद्यालयों में "ऑपरेशन कायाकल्प" अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में योगदान दें। साथ ही, वर्तमान में चल रहे SIR कार्य को निष्ठापूर्वक एवं समयबद्ध पूरा करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ प्रधान रेवती प्रसाद शास्त्री ने सभी अध्यापकों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं मेहनत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आगे भी इसी उत्साह से कार्य जारी रखने की अपील की। इस कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक जवाँ अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह व मंत्री मुगीस उर रहमान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मंत्री यशपाल बिष्ट आदि शैक्षिक संगठनों के प्रतिनियों समेत लगभग 400 शिक्षक, ग्राम प्रधान, व SMC अध्यक्ष ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन नवीन धनगर ARP ने किया व
खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त मुद्गल ने सभी अतिथियों, उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं एसएमसी अध्यक्षों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन करते हुए आशा की कि
यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने तथा सामुदायिक भागीदारी को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जवाँ
दिनांक: 15 दिसंबर 2025

Post a Comment