मंडलायुक्त ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान एवं विकास कार्यक्रमों तथा निर्माण कार्यों की किया बैठक।
मंडलायुक्त ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान एवं विकास कार्यक्रमों तथा निर्माण कार्यों की किया बैठक।
निर्माणाधीन जिला कारागार का किया स्थलीय निरीक्षण एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिलाअमेठी। मंडलायुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या राजेश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान तथा शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों (सीएम डैशबोर्ड) की बैठक किया एवं निर्माणाधीन जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मंडलायुक्त के साथ अपर आयुक्त अजय कांत सैनी भी मौजूद रहे। एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय चौहान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता सहित सभी उपजिलाधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान कि अब तक की स्थिति की समीक्षा किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त ने जनपद में अब तक एसआईआर को लेकर की गई कार्यवाही की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाए और किसी अपात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल न हो जाए। उन्होंने एएसडी सूची यानी एब्सेंट, शिफ्टेड ओर डेथ का गहनता से सत्यापन करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने बैठक में बीएलओ और बीएलए के साथ सभी बूथों पर दोबारा बैठकें आयोजित कराने के निर्देश दिए जिससे कोई मतदाता छूटने न पाए। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने 01.01.2026 को जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष पूरी कर रहे हो उनका भी फॉर्म-6 भरवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने कारागार का मॉडल देखा, इसके उपरांत आवासीय भवनों तथा बैरक का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छोटी-मोटी कमियां पाई गई जिन्हें तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पश्चात मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों व निर्माण कार्यक्रम (सीएम डैशबोर्ड) की बैठक किया। बैठक में उन्होंने छात्रवृत्ति योजना, सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, फैमिली आईडी, पोषण मिशन, नई सड़कों के निर्माण की स्थिति, जन शिकायतों के निस्तारण, पर्यटन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा किया एवं प्रगति सुधारने के निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त ने जनपद में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं की भी समीक्षा किया एवं सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को जगदीशपुर में रेलवे क्रॉसिंग के बाद रोड पर हुए गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए तथा कोहरे के दृष्टिगत रोड के किनारे की झाड़ियां को भी कटवाने को कहा। बैठक बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि विकास कार्यों में नवंबर माह में जनपद को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है जिस पर मंडलायुक्त ने उसे बरकरार रखने के निर्देश दिए तथा विशेष प्रयास कर प्रथम रैंक लाने को कहा। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment