Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

तहसील प्रशासन ने जलवाया अलाव

 तहसील प्रशासन ने जलवाया अलाव



अमेठी भीषण शीत लहर व ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने का निर्देश जारी किया आदेश का निर्वहन करते हुए तहसील तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहपुर  के ए के ऑटो मोबाईल के पास नायब तहसीलदार अमीषा यादव व  हल्का लेखपाल निर्मल कुमार के द्वारा अलाव की व्यवस्था कराई गई। अलाव जलते ही चौराहे पर मौजूद लोगों ने ठंड से बचाव के लिए  तापते नजर आए वही हल्का लेखपाल निर्मल कुमार ने बताया कि जिम्मेदारी का निर्वहन करना उनकी प्राथमिकता है कोई भी व्यक्ति अअसुविधा न हो। समय से समस्या का समाधान उनके प्रमुख उद्देश्य। इस मौके पर अकरम बेग, मोहम्मद रईस, मुमताज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


जिला उप ब्यूरो अमेठी मारूफ अहमद के साथ

कोई टिप्पणी नहीं