Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने चलाया तबादला एक्सप्रेस।

 पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने चलाया तबादला एक्सप्रेस।



सुल्तानपुर ब्रेकिंग

पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने चलाया तबादला एक्सप्रेस।सुल्तानपुर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एसपी ने तीन दर्जन मुख्य आरक्षियों को लाइन से हटाकर विभिन्न थानों पर नई तैनाती दे दी है।इसके साथ ही जिले में कई चौकी इंचार्जों के प्रभार भी बदले गए।अचानक हुए इस तबादले से पुलिस विभाग में हलचल तेज,वहीं जिम्मेदारी मिलने पर कई अधिकारियों के चेहरों पर दिखा उत्साह।एसपी का यह कदम कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में माना जा रहा है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं