Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

Olx पर जाकर चुनते थे अमीर शिकार,सुल्तानपुर पुलिस ने बिहार से पकड़ा

Olx पर जाकर चुनते थे अमीर शिकार,सुल्तानपुर पुलिस ने बिहार से पकड़ा


-------------

/सुल्तानपुर/Olx पर किराये के लिए आये मकान को रेंट पर लेने के बाद करते थे ठगी।सुल्तानपुर के पयागीपुर निवासी शैलेन्द्र सिंह ने एक माह पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था।पीड़ित के मुताबिक एक युवक को 7 हजार रुपये किराए पर रूम लेकर जीता मकान मालिक का विश्वास।।धीरे धीरे शातिरों ने मकान मालिक से नजदीकी बढ़ाई और शेयर मार्केट में पैसे लगाने का फर्जी खेल करने लगे।आपको बता दें कि मकान मालिक भेटुआ में सरकारी अध्यापक हैं ।वह पयगीपुर स्थित घर पर साइबर ठगों को अपना फोन देकर शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए जालसाजों को बीच बीच मे कहते थे।इसी खेल में वह मकान मालिक के फोन से 7 लाख का चोरी चुपके लोन ले लिया और पैसा अपने मनचाहे खाते में ट्रांसफर करवाकर ग़ायब हो गये। बताया जाता है कि अभियुक्तो ने अभी तक करोड़ो रूपये का चूना लोगों को लगाया है।इनमें से एक अभियुक्त इन पैसों को अपनी महिला मित्र पर खर्च करता था।एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।बिहार से 3 अभियुक्त पकड़े गए हैं।लैपटॉप ,नकदी और कई सिम बरामद हुए हैं।अभियुक्तों का बिहार में पुराना इतिहास भी है। उन्होंने सचेत किया कि साइबर ठगों से सावधान रहें।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं