Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

थाना चांदा क्षेत्रान्तर्गत एक घटना में अमन यादव नाम के एक व्यक्ति की मारपीट और अपहरण कर के हत्या!

थाना चांदा क्षेत्रान्तर्गत एक घटना में अमन यादव नाम के एक व्यक्ति की मारपीट और अपहरण कर के हत्या!



थाना चांदा क्षेत्रान्तर्गत एक घटना में अमन यादव नाम के एक व्यक्ति की मारपीट और अपहरण कर के हत्या कर दी गई थी जिसमें कार्रवाई करते हुए दो अभियक्तो को जेल भेजा गया था आज अन्य फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था जिसमे सूचना मिली की इस घटना में संलिप्त 02 अपराधी भागने के प्रयास में है । घेराबन्दी करने पर पुलिस पार्टी के ऊपर इन्होने फायरिंग की जिसमे जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है इस अभियुक्त का नाम दीपक यादव उर्फ राका है।  अन्य अभियुक्तो की तलाश अभी जारी है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं