लोकायुक्त जांच की आँच से घबराए भ्रष्ट प्राचार्य ने शुरू की ‘कुर्सी बचाओ परिक्रमा’
लोकायुक्त जांच की आँच से घबराए भ्रष्ट प्राचार्य ने शुरू की ‘कुर्सी बचाओ परिक्रमा’
जांच कमेटी के समक्ष भ्रष्ट प्राचार्य नहीं दे सके संतोषजनक जवाब, चहल कदमी हुई तेज....!
सुलतानपुर। जिले में करोड़ों की लागत से बने भव्य शैक्षिक भवन में फैले भ्रष्टाचार की जांच अब निर्णायक दौर में पहुँच चुकी है। लोकायुक्त की पड़ताल में चौतरफा घिरे प्राचार्य पर शिकंजा कसता देख अब वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए सक्रिय हो उठे हैं। सूत्रों के अनुसार प्राचार्य पिछले कुछ दिनों से जिले के जयचंदों से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और राजधानी लखनऊ तक लगातार दौड़-भाग कर रहे हैं। जानकारी ये भी सामने आई है कि प्राचार्य ने न केवल वर्तमान पद पर बने रहने की कोशिशें तेज कर दी हैं, बल्कि लखनऊ के एक प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान की बड़ी कुर्सी हथियाने का भी सपना देख रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि जिस संस्थान के ऊँचे पद पर बैठने की लालसा लिए वे दौड़भाग कर रहे हैं, उस पर पहले से ही कई प्रभावशाली और अनुभवी दावेदारों की पैनी निगाह लगी हुई है, ऐसे में उनकी राह आसान नहीं है। लोकायुक्त जांच के बाद जिले स्तर पर गठित अधिकारियों की समिति के सामने प्राचार्य को पेश भी होना पड़ा। सूत्रों का कहना है कि समिति को दी गई सफाई किसी भी स्तर पर संतोषजनक नहीं पाई गई और प्राचार्य की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ गईं। इसी आशंका में अब भ्रष्ट प्राचार्य लगातार अपने आकाओं के दरबार में हाजिरी दे रहे हैं, ताकि किसी तरह जांच का दबाव कम हो और वे अपनी कुर्सी व भविष्य दोनों सुरक्षित कर सकें। लेकिन फिलहाल हालात उनके पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं, और लोकायुक्त की कार्रवाई आगे बढ़ने की संभावना मजबूत बताई जा रही है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment