Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रामनगर नैनीताल,कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन तथा ढिकाला जोन में हाथी सफारी पर्यटकों के लिए खोल दी गयी है

 रामनगर नैनीताल,कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन तथा ढिकाला जोन में हाथी सफारी पर्यटकों के लिए खोल दी गयी है



श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज़ 

सुरेंद्र सैनी रामनगर संवाददाता 


गुरुवार की दोपहार बाद कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन तथा ढिकाला जोन में हाथी सफारी पर्यटकों के लिए खोल दी गयी है। हाथी सफारी के लिए 02 घण्टें का समय निर्धारित किया गया है। प्रातः एवं सांय की कुल दो पालियों में हाथी सफारी की जायेगी। हाथी सफारी के लिए भारतीय पर्यटक हेतु रु० 1000 तथा विदेशी पर्यटक के लिए रु0 3000 शुल्क निर्धारित है। पर्यटकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित ट्रैक पर ही सफारी की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं