नगर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में रोली मौर्या/श्रीवास्तव ने लगाई दुकान में आग चपेट में आकर झुलसी
नगर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में रोली मौर्या/श्रीवास्तव ने लगाई दुकान में आग चपेट में आकर झुलसी
घटना में पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मां मालती मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज
सरदार सतप्रीत सिंह उनकी पत्नी व उनके भाई भाजपा नेता को बनाया आरोपी
घटना के सीसीटीवी फुटेज से उलट नगर कोतवाली पुलिस ने प्लांट की स्टोरी
फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है रोली की कहानी
सुल्तानपुर..
गुरुवार को दोपहर में शहर के गुरु नानक देव मार्ग पर स्थित कपड़े की दुकान के बेसमेंट में पुलिस की मौजूदगी में एक युवती द्वारा आग लगाए जाने व उसकी चपेट में आकर झुलसने की घटना के मामले में सक्रिय नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है घटना में आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई की वही अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को दोपहर लगभग 12:40 बजे शहर के शास्त्री नगर कटहल बाग में किराए के मकान में रहने वाली रोली गुरु नानक देव मार्ग पर स्थित सतप्रीत सिंह की दुकान पर पहुंची सतप्रीत की पत्नी अजीत कौर व उनके नौकर की मौजूदगी में वह दुकान में घुस गई और बेसमेंट में जाकर बैठ गई. अजीत कौर ने पुलिस को सूचना दी मौके पर नगर कोतवाली पुलिस पहुंची इस बीच रोली को बेसमेंट से निकालने की कवायद चलती रही. इसी बीच रोली ने अपने आसपास ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर उसमें आग लगा दी तेज लपक के साथ आग ने रोली के कपड़े में पकड़ लिया बदहवास सीढियो से भागती हुई रोली ऊपर पहुंची जहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परता से रोली के कपड़े पर लगी आग बुझाई और उसे लेकर चिकित्सालय की ओर रवाना हो गई. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई . सूचना पर नगर कोतवाली के जिम्मेदार अधिकारी राजकीय स्वशासी मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने पीड़िता को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया नगर कोतवाल धीरज कुमार ने पुलिस बल के साथ महिला को इलाज के लिए लखनऊ रवाना किया वहीं आरोपियों व घटना की छानबीन में लग गए..पुलिस के सूत्रों की माने तो रोली मौर्य ने पहले राकेश श्रीवास्तव नाम के युवक की शादी की थी उसके राकेश के साथ के दो बच्चे भी है.इसी बीच गंभीर बीमारी से राकेश श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई मृत्यु के बाद रोटी रोजी की तलाश में भटक रही रोली को पंजाबी कॉलोनी निवासी सतप्रीत सिंह का सहारा मिला धीरे-धीरे दोनों में नजदीकिया बढ़ी फिर आपस में संबंध हो गए कई महीनो तक यह संबंध चलते रहे इस बीच रोली ने सतप्रीत पर शादी करने का दबाव बनाया इसके बाद रोली और सतप्रीत के बीच कलह शुरू हो गई वही चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी सतप्रीत के परिवार को लगी तो मामला और बिगड़ गया दोनों में काफी झगड़ा झंझट हुआ इसी बीच रोली का किसी अंतरिक्ष जायसवाल के साथ संबंध जुड़ गया. जानकारी मिली सतप्रीत से खर्च लेकर रोली ने अंतरिक्ष जायसवाल के साथ शादी रचाई सूत्र बताते हैं की शादी के बाद भी सतप्रीत रोली के संपर्क में बने रहे लगभग डेढ़ वर्ष चलने के बाद अंतरिक्ष और रोली की शादी टूट गई दोनों अलग-अलग हो गए. घटना के बाद एक बार फिर रोली ने सतप्रीत की ओर रुख किया और उनसे अपने सुरक्षित भविष्य के लिए विवाह करने की मांग की सतप्रीत के परिवार के दबाव में आपस में विवाद बढ़ा तो रोली मौर्य ने महीने पहले सतप्रीत के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुराचार करने संबंधित गंभीर धाराओं में नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद सतप्रीत की मुसीबतें बढ़ने लगी नगर कोतवाली पुलिस ने सतप्रीत को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया उक्त मामले में उच्च न्यायालय से सतप्रीत को जमानत मिली.जमानत पर बाहर आने के बाद गाय बगाहे सतप्रीत का रोली से सामना होता रहा वही सतप्रीत ने अपनी पत्नी को हम वार करते हुए रोली पर एक केस दर्ज करवा दिया वही रोली ने भी मानसिक शोषण करने मारपीट करने संबंधित कई मामलों का हवाला देते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने फिर मुकदमा दर्ज करते हुए सतप्रीत को हिरासत में लिया और न्यायालय में पेश किया न्यायालय में सतप्रीत को एक बार फिर अंतरिम जमानत मिल गई .वहीं उच्च अधिकारियों से सतप्रीत की पत्नी अजीत कौर ने रोली श्रीवास्तव से मिलकर उनके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया.बीते 21 नवंबर को रोली ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सतप्रीत व उनकी पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई उक्त शिकायत की जांच नगर कोतवाली पुलिस की शाहगंज चौकी इंचार्ज वंदना अग्रहरि कर रही थी इसी बीच शुक्रवार को सतप्रीत की तलाश में रोली गुरु नानक देव मार्ग स्थित उसकी दुकान पर पहुंची जहां उसे न पाकर दुकान के अंदर घुसते हुए बेसमेंट में उतरकर बैठ गई. वही इस घटना से दुकान के नौकर ने अजीत कौर को सूचना दी आनन फ़ानन अजीत कौर दुकान पर पहुंची और उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस के साथ वह बेसमेंट में उतरी और रोली को बाहर निकालने के लिए कहा पुलिस भी रोली को बाहर निकालने के लिए मस्कत करती रही इसी बीच रोली ने जेब से माचिस निकालकर गोदाम में आग लगा दी आग की लपट में खुद घिर गई और भागती हुई सीढियो से बाहर निकली अचानक हुई घटना से मौजूद पुलिसकर्मियों व अजीत कौर के होश उड़ गए .पानी व सूखे कपड़ों से रोली के ऊपर लगी हुई आग बुझाई गई वही एक अन्य महिला की सहायता से पुलिस झुलसी हुई रोली को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची जहां गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.देर रात रोली की मां मालती की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने सरदार सतप्रीत सिंह उनकी पत्नी अजीत कौर व उनके भाई भाजपा के नगर मंत्री सतपाल सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए सतप्रीत की पत्नी अजीत कौर को हिरासत में ले लिया. शुक्रवार को नगर कोतवाली पुलिस ने अजीत कौर को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल रवाना किया गया घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में नगर कोतवाली पुलिस जुटी हुई है.
सीसीटीवी फुटेज से निकला घटना का सच
इसी बीच सतप्रीत सिंह की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की सारी फुटेज रिकॉर्ड हो गई जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है घटना के समय सरदार सतप्रीत सिंह दुकान पर मौजूद नहीं थे इस बात की तस्दीक सीसीटीवी कर रही है वहीं घटना के वक्त पुलिस की मौजूदगी भी सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.ऐसे में तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा दर्ज की गई घटना और घटना का सीसीटीवी फुटेज अलग-अलग होने पर आरोपियों को साफ लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment